इलाहाबाद उच्च न्यायालय

ई-इलाहाबाद उच्च न्यायालय निर्णय पत्रिका

भारत के नागरिकों को उनकी अपनी भाषा में निर्णय उपलब्ध कराकर उनमें विधिक जागरूकता फैलाने की माननीय न्यायमूर्ति डॉ. डी. वाई. चंद्रचूड़, भारत के मुख्य न्यायमूर्ति की पहल व माननीय न्यायमूर्ति श्री अभय एस. ओका, अध्यक्ष, उच्चतम न्यायालय ए. आई. असिस्टेड लीगल ट्रांसलेशन एडवाइज़री कमेटी के निरंतर मार्गदर्शन के फलस्वरूप उच्च न्यायालय ए. आई. असिस्टेड लीगल ट्रांसलेशन एडवाइज़री और ई-लॉ रिपोर्ट कमेटी के सघन पर्यवेक्षण, निगरानी और दिशानिर्देशों द्वारा विकसित इस वेब एप्लीकेशन का लोकार्पण माननीय न्यायमूर्ति श्री अरुण भंसाली, मुख्य न्यायमूर्ति, इलाहाबाद उच्च न्यायालय द्वारा दिनांक 11.03.2024 को किया गया है।

माननीय न्यायमूर्ति डॉ. डी. वाई. चंद्रचूड़
भारत के मुख्य न्यायमूर्ति

माननीय न्यायमूर्ति श्री अभय एस. ओका
अध्यक्ष,
उच्चतम न्यायालय ए.आई. असिस्टेड लीगल ट्रांसलेशन एडवाइज़री कमेटी

माननीय न्यायमूर्ति श्री अरुण भंसाली
मुख्य न्यायमूर्ति, इलाहाबाद उच्च न्यायालय



उच्च न्यायालय ए.आई. असिस्टेड लीगल ट्रांसलेशन एडवाइज़री और ई-लॉ रिपोर्ट कमेटी

(AI Assisted Legal Translation Advisory and e-Law Report Committee for High Court)

माननीय न्यायमूर्ति श्री अजित कुमार
अध्यक्ष


माननीय न्यायमूर्ति श्री विक्रम डी. चौहान
सदस्य


माननीय न्यायमूर्ति श्री मोहम्मद फ़ैज़ आलम खान
सदस्य


श्री राजीव भारती
महानिबंधक, उच्च न्यायालय, इलाहाबाद


उद्देश्य

ई-इलाहाबाद उच्च न्यायालय निर्णय पत्रिका का उद्देश्य इलाहाबाद उच्च न्यायालय और इसकी लखनऊ खंडपीठ द्वारा दिए गए निर्णयों के अंग्रेजी एवं हिंदी संस्करणों के लिए अलग-अलग खोज प्रारूप उपलब्ध कराना है ताकि इसकी बड़े पैमाने पर जनता, वादकारियों, न्यायिक अधिकारियों, सरकारी विभागों, विधि महाविद्यालयों/ विश्वविद्यालयों और बार एसोसिएशनों तक पहुंच हो सके।
इसमें उत्तर प्रदेश राज्य से उत्पन्न भारत के सर्वोच्च न्यायालय के प्रतिवेद्य/महत्वपूर्ण निर्णय भी सम्मिलित हैं।

सॉफ़्टवेयर

ई-इलाहाबाद उच्च न्यायालय निर्णय पत्रिका एप्लीकेशन, कंप्यूटर अनुभाग द्वारा विकसित किया गया है, जिसमें विकास एवं नियमित सुधार शामिल है ताकि एप्लीकेशन की सुचारू कार्यक्षमता और सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

सामग्री प्रबंधन

ई-इलाहाबाद उच्च न्यायालय निर्णय पत्रिका का हिंदी संस्करण, इलाहाबाद उच्च न्यायालय और उसकी लखनऊ खंडपीठ के सुवास प्रकोष्ठ द्वारा ए.आई. अनुवाद तकनीक के उपयोग से प्रदान किया गया है।

ई-इलाहाबाद उच्च न्यायालय निर्णय पत्रिका परिषद

अध्यक्ष

माननीय न्यायमूर्ति श्री अरुण भंसाली
मुख्य न्यायमूर्ति, इलाहाबाद उच्च न्यायालय
परिषद
माननीय न्यायमूर्ति श्री अजित कुमार
माननीय न्यायमूर्ति श्री मोहम्मद फ़ैज़ आलम खान
माननीय न्यायमूर्ति श्री विक्रम डी. चौहान
संपादक मण्डल

वरिष्ठ संपादक:

1. श्री विजय कुमार सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता
2. श्री विनय सरन, वरिष्ठ अधिवक्ता

विधि प्रतिवेदक:

1. श्री कुणाल शाह, अधिवक्ता
2. श्री पंकज अस्थाना, अधिवक्ता
3. श्री आशीष कुमार, अधिवक्ता
4. श्री आशीष सिंह, अधिवक्ता
5.श्री प्रखर सरल श्रीवास्तव, अधिवक्ता
6. श्री आशुतोष कुमार राय, अधिवक्ता
7. श्री अश्वनी कुमार श्रीवास्तव, अधिवक्ता
8. सुश्री गौरी दुबे, अधिवक्ता
9. सुश्री सुहानी यादव, अधिवक्ता
10. सुश्री निधि वर्मा, अधिवक्ता

पदेन सदस्य:

1. समिति के प्रस्तुतकर्ता अधिकारी- संपादक मंडल समन्वयक
2. श्री विवेक श्रीवास्तव, उप-निबंधक, सुवास प्रकोष्ठ इलाहाबाद
3. श्री सुधीर तिवारी, अनुभाग अधिकारी, सुवास प्रकोष्ठ, इलाहाबाद
4. डॉ. अनुपम श्रीवास्तव, समीक्षा अधिकारी, सुवास प्रकोष्ठ, इलाहाबाद


अस्वीकरण

अनुवादित संस्करण में पूर्ण एवं सही जानकारी प्रदान करने के लिए उच्च न्यायालय, इलाहाबाद एवं उसकी लखनऊ खंडपीठ के सुवास प्रकोष्ठ द्वारा उचित सतर्कता और सावधानी बरती गई है। अनुवाद, ए.आई. (कृत्रिम बुद्धिमता) टूल की सहायता से किया जा रहा है। सही अनुवाद करने के उचित प्रयास किए गए हैं। उच्च न्यायालय, इलाहाबाद एवं उसकी लखनऊ खंडपीठ की रजिस्ट्री/सुवास प्रकोष्ठ गलत या अशुद्ध अनुवाद और अनुवादित पाठ की अन्तर्वस्तु में किसी भी त्रुटि, चूक या विसंगति के लिए जिम्मेदार नहीं होगी। निर्णयों का अनुवाद सामान्य जानकारी के लिए प्रदान किया गया है और अनुपालन के लिए इसका कोई कानूनी प्रभाव नहीं होगा। यदि अनुवादित निर्णय में निहित जानकारी/कथन की सटीकता से संबंधित कोई प्रश्न उठता है, तो उपयोगकर्ताओं को उसे निर्णय के मूल संस्करण से सत्यापित करने की सलाह दी जाती है।
यहां उपलब्ध कराया गया अनुवाद कानूनी साक्ष्य के लिए नहीं है। उच्च न्यायालय, इलाहाबाद एवं उसकी लखनऊ खंडपीठ, आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष उपयोग से होने वाली किसी भी क्षति या हानि के लिए किसी भी रूप में ज़िम्मेदार नहीं होंगे। हालाँकि, यदि सुधार हेतु हमारे संज्ञान में कोई त्रुटि/चूक लाई जाती है, तो हम इसके लिए आभारी होंगे।

वेब एप्लिकेशन पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।
Click here to visit the web application.